जमीन खरीद फरोख्त में धोखाधड़ी व चंदे के पैसों की लूट के आरोप में दी गयी तहरीर
ट्रस्ट महासचिव समेत नौ लोगो को बनाया आरोपी
अयोध्या। राममंदिर निर्माण के लिये जमीन की हुई खरीद फरोख्त मामले में भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से नगर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। आम आदमी पार्टी के लीगल सेल के यूपी अध्यक्ष अधिवक्ता जेके शुक्ला ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह की तरफ से श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय , ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा समेत कुल नौ लोगों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। अधिवक्ता ने कहा कि राममंदिर निर्माण के लिये आये चंदे का दुरुपयोग किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि जिस तरह से ट्रस्ट की ओर से जमीन खरीद में भ्रष्टाचार किया जा रहा है , उसकी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिये। अधिवक्ता ने कहा कि अभी हमने भ्रष्टाचार मामले को लेकर तहरीर दी है और यदि उचित कार्रवाई नहीं होती है तो आम आदमी पार्टी न्यायालय की शरण लेगा। आप सांसद संजय सिंह द्वारा दी गई तहरीर में अयोध्या नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय जो कि जमीन की खरीद व विक्री में बतौर गवाह है तथा सदस्य डॉ. अनिल कुमार मिश्रा व ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय व जमीन विक्रेता हरीश पाठक , कुसुम पाठक , सुल्तान अंसारी , रवि मोहन , उप पंजीयक सदर एस बी सिंह जबकि नौवें आरोपी महापौर के भतीजे दीप नारायण को बनाया गया है। आम आदमी के लीगल एडवाजर एके शुक्ला ने कहा कि अगर पुलिस इन सभी पर मुकदमा नहीं दर्ज करती तो हम न्यायालय की शरण लेंगे।