दबंगो ने बुजुर्ग महिला का जीना किया मुहाल
आबादी की जमीन में जबरन कर रहे कब्जा
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। महेशगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव शुक्लन का पुरवा शेखपुर चैरास निवासिनी बुजुर्ग शकुन्तला देवी पत्नी विद्या सागर शुक्ला का आरोप है कि गांव के दबंगो ने जीना मुहाल कर दिया। उसकी आबादी की जमीन में कब्जा करने के लिए खड़ंजा मार्ग एवं नाली बनवा रहे है। इसका विरोध करने पर गाली गलौज करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहे है। पीड़िता ने मामले की शिकायत उपजिलाधिकारी कुण्डा से करके न्याय की गुहार लगाई है। इस सम्बंध में पीड़िता बुजुर्ग महिला का आरोप है कि उसके दरवाजे पर उसकी आबादी की जमीन है। गांव में दबंग किस्म के लोग उसकी आबादी की जमीन में कब्जा करने के लिए जबरन खड़ंजा मार्ग व नाली का निर्माण कर रहे है। जबकि उनके आने जाने का दूसरा मार्ग है। उक्त लोगो सोमवार की रात चोरी से अवैध रूप से उसकी जमीन में जबरन खड़ंजा मार्ग तथा नाली खोद दिए। उसने सुबह देखा तो विरोध किया। उक्त लोग गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। दरवाजे पर खड़ंजा मार्ग व नाली बनाने से जहां उसकी क्षति हो रही है। वही उसे आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। पीड़िता ने एसडीएम से खड़ंजा मार्ग एवं नाली हटवाने की मांग के साथ ही जान व माल के सुरक्षा की मांग की है। एसडीएम ने थानाध्यक्ष महेशगंज को मामले की जांच करके कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।