दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
बीकापुर अयोध्या। कोतवाली क्षेत्र के बडनपुर निवासीअंजलि पुत्री रामनाथ यादव की शादी चंवरढार में होने के बाद से दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न होते रहने पर अपने मायके बडनपुर में रहकर कोतवाली में शिकायत के बाद मुकदमा अपराध संख्या 282 / 21 धारा 323,504,506,498ए एवं 3/4 डीपी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर के राजेंद्र पुत्र रामकुमार, रामकुमार ससुर, सावित्री सास, बाबूराम पुत्र रामकुमार, संगीता देवी पत्नी बाबूराम, निवासी चंवरढार के खिलाफ मुकदमा लिखे जाने के बाद एसआई दिनेश पांडे द्वारा जांच की जा रही है।