Logo

10 जुलाई को आयोजित होने वाली लोक अदालत की तैयारियाँ जोरो पर

अयोध्या ।  उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अनुपालन मे एवं  जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  ज्ञान प्रकाश तिवारी के निर्देशानुसार दिनांक 10 जुलाई 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है।  न्यायाधीश मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण, फैजाबाद द्वारा बताया गया कि  मोटर दुर्घटना प्रतिकर संबंधी याचिकाओं का सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किया जाना है। लोक अदालत में अधिकतम वादो का निस्तारण किया जा सके , यह सुनिश्चित करने के लिए तथा सुलह समझौते के वादो को चिन्हित करने के लिए निम्नलिखित प्री-ट्रायल बैठके आयोजित की जानी है- जनपद अंबेडकरनगर से संबंधित प्रतिकर वादो के लिए 30 जून व 01 जुलाई एवं जनपद फैजाबाद से संबंधित प्रतिकर वादो के लिए 28 जून व 05 जुलाई नियत की गयी है।  मोटर दुर्घटना प्रतिकर संबंधित सभी पक्षकारों को एवं उनके विद्वान अधिवक्ताओं को सूचित किया जाता है कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में  मोटर दुर्घटना प्रतिकर के वादो के निस्तारण से संबंधित सुलहनामा कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फैजाबाद में 10 जुलाई 2021 से पूर्व या 10 जुलाई को दाखिल किया जा सकता है। इसी अनुक्रम में श्रीमती रीता कौशिक प्रधान न्यायाधीश , परिवार न्यायालय   द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह समझौते के आधार पर एस0ओ0पी0 के अनुसार पारिवारिक न्यायालयों में लम्बित वादों का निस्तारण किया जाना है। पारिवारिक विवादों के निस्तारण हेतु संबंधित न्यायाल के पीठासीन अधिकारी महोदय  द्वारा प्री-ट्रायल बैठक दिनांक 01 जुलाई व 05 जुलाई को अपरान्ह 4 बजे पारिवारिक न्यायालय, जनपद न्यायालय परिसर फैजाबाद में आयोजित की जायेगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.