Logo

चयन के बावजूद राशन की दुकान का आवंटन न होने की शिकायत समूह की अध्यक्ष ने डीएम से की शिकायत

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। आदर्श आजीविका स्वयं सहायता समूह ग्राम रामदास पट्टी तहसील कुण्डा की अध्यक्ष राबिया बेगम का आरोप है कि चयन के बावजूद उनके समूह को राशन की दुकान का आवंटन नहीं हो रहा है। साथ ही 3 मार्च को पुनः कोटे का चयन करने के लिए खुली बैठक होने की योजना बनी है। ऐसे में पीड़िता ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी से करके राशन की दुकान आवंटित करने तथा पुनः बैठक रोकवाने की मांग की है।
इस सम्बंध में स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष राबिया बेगम का आरोप है कि उसके गांव में राशन की दुकान का आवंटन पिछले लगभग एक साल से नहीं हुआ है। ऐसे में आपके निर्देश पर विगत 17 फरवरी को प्राथमिक विद्यालय रामदास पट्टी में ग्रामीणों की खुली बैठक हुई थी। इसमें ग्रामीणों के साथ ही एडीओ सहकारिता आजाद सिह, एडीओ प्रभुनाथ व ग्राम पंचायत राकेश कुमार शामिल थे। गांव में कुल 11 स्वयं सहायता समूह है। सभी समूह उपस्थित थे। इसमें से 10 स्वयं सहायता समूहो ने अपना आवेदन पत्र अधिकारियों को दिया था। आदर्श आजीविका स्वयं सहायता समूह को गाइड लाइन के अनुसार योग्य पाए जाने पर ग्राम पंचायत के राशन की दुकान के आवंटन की घोषणा हुई थी। चुनाव प्रक्रिया के लगभग दो सप्ताह बाद 3 मार्च को पुनः खुली बैठक की जा रही है। ऐसे में शिकायतकर्ता ने डीएम से बैठक को रूकवाने तथा उनके समूह को राशन की दुकान आवंटित करने की मांग की है। उक्त बैठक अनुचित लाभ लेने के चक्कर में कराई जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.