Logo

रविन्द्र कुमार द्विवेदी बने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रभारी

अयोध्या ।  अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सभी सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करने का बड़ा निर्णय लेते हुए हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी को चुनाव प्रभारी का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है । यह निर्णय आज जारी बयान में राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं अयोध्या के जाने माने क्रांतिकारी संत स्वामी करपात्री जी महाराज ने दी ।करपात्री महाराज ने जारी बयान में बताया कि हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडी जी महाराज और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के मध्य उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर लगभग एक घंटा महत्वपूर्ण मंत्रणा हुई । मंत्रणा के दौरान स्वामी त्रिदंडी जी महाराज ने रविन्द्र कुमार द्विवेदी को चुनाव प्रभारी का दायित्व सौंपा ।    चुनाव प्रभारी का दायित्व ग्रहण करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि समय कम और काम बहुत अधिक है । समय के संयोजन और कार्यकर्ताओं की एकजुटता एवं प्रतिबद्धता ही चुनावी सफलता का मूलमंत्र होगा । उन्होंने कहा कि शीघ्र ही वो लखनऊ पहुंचकर हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश प्रभारी शिवपूजन दीक्षित एवं प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी सहित अन्य प्रदेश पदधिकारियों से मिलकर चुनावी रणनीति तैयार करेंगे । समान विचारधारा वाले दलों से मिलकर गठबंधन खड़ा करने , चयन समिति का गठन करने , प्रत्याशियों के लिए आवेदन पत्र जारी करने , स्टार प्रचारकों की सूची तैयार करने और मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने लखनऊ प्रवास में रविन्द्र कुमार द्विवेदी घोषणाएं कर सकते हैं । जिलाध्यक्ष राकेश दत्त मिश्र ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए  कहा कि रविन्द्र कुमार द्विवेदी अपने अपार राजनीतिक अनुभव के बल पर उत्तर प्रदेश में हिन्दू महासभा को भाजपा का विकल्प बनाने में सक्षम हैं और चुनाव में हमे इसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे । हिन्दू महिला सभा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बबिता यादव और प्रदेश महामंत्री आरती यादव ने भी हर्ष प्रकट करते हुए रविन्द्र कुमार द्विवेदी को शुभकामनायेें दी है ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.