Logo

करंट की चपेट में आने से युवक की हुई मौत

परिजनों और ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग पर लगाया गया लापरवाही का आरोप
बीकापुर अयोध्या। विद्युत पोल के स्टे वायर में उतरे विद्युत करंट की चपेट में आने से हैदरगंज थाना क्षेत्र में एक युवक की मौत हो गई।बताया गया कि ग्राम पंचायत रौहारी के कटकौली निवासी करीब 26 वर्षीय लवकुश वर्मा गुरुवार भोर में विद्युत पोल में उतरे करंट की चपेट में आ गया विद्युत करंट की चपेट में आने के चलते लवकुश बर्मा की मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया।  घटना को लेकर परिजनो व ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग में कई बार सूचना दिए जाने के बावजूद फाल्ट सही नहीं किया गया सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची हैदरगंज पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येन्द्र भूषण त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे तथा परिजनों को समझा-बुझाकर  एवं कानूनी कार्यवाही करने का आश्वासन देकर आक्रोश शांत किया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी सतेंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.