ब्रेकिंग
न्यायीपुर में लगा पशु आरोग्य मेला, सैकड़ों पशुओं का हुआ निःशुल्क इलाज
वृद्ध आश्रम में वृद्धों को भेंट किया ऊनी वस्त्र
गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण मे लगी कम्पनी के ड्राइवर को इंजीनियरों ने कमरे में बंद कर जमकर पीटा
लोगों की सुरक्षा व पीड़ितों को न्याय ही हमारा कर्तव्य ------प्रभारी निरीक्षक
दैनिक लोकमित्र ई पेपर-01.12.2023
पूर्व प्रधान कोढनिया की सड़क हादसे में मौत
पर्यावरण संरक्षण प्रतिबद्धता एवं संरक्षण को मिला सम्मान
श्रमिकों को दी गई योजनाओं की जानकारी
दैनिक लोकमित्र ई पेपर-30.11.2023
दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 29.11.2023
अयोध्या। करणी सेना की प्रदेश अध्यक्ष ऐडवोकेट श्वेता राज सिंह अपनी अयोध्या की पूरी टीम के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मसौधा मरीजों को फल वितरण के लिये पहुची,फल वितरण के दौरान लेबर रुम के आगे शिशु केयर जहा महिलायें प्रसव के बाद रखी जाती, वहा फल देते समय श्वेता राज की नज़र ऊपर लगे सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी, श्वेता राज ने तुरंत अधीक्षक महोदय से पूछा की जहा महिलाओं की निजता भंग हो रही हो वहां आप सीसीटीवी कैमरा कैसे लगा सकते है, इस पर अधीक्षक ने कोई प्रतिक्रिया देने से इन्कार कर दिया, फिर श्वेता राज ने उक्त मामले की खबर फ़ोन से,राज्य महिला आयोग डी एम, एस एस पी, सी ओ अयोधया, 1090 हेलप लाईन और सी एम ओ को दी जिसमें सबसे चौकने वाली प्रतिक्रिया सी एम ओ ने दी और कहा की कैमरा तो हर वार्ड में लगता है इससे महिलाओं की कोई निजता भंग नही होती। श्वेता राज ने मुख्य मंत्री जी से ये मांग करी है की अति शीघ्र सी एम एस को हटाया जाये और उनकी मेडिकल की डिग्री रद्द कर प्रशासनिक कार्यवाही करी जाये।
"लोकमित्र" देश का बड़ा विश्वसनीय हिन्दी दैनिक एवं डिजिटल न्यूज़ चैनल है जो कि आपको राजनीति, मनोरंजन, देश-विदेश करंट अफेयर्स, खेल और देश की सभी बड़ी खबरों पर अपनी नजर रखता है और अपने पाठकों को जनता से जुड़े मुद्दों पर जागरूक बनाए रखता है।