Logo

नोडल अधिकारी ने परखी निःशुल्क राशन वितरण की सच्चाई

उचित दर राशन की दुकानों पर अन्न महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
नोडल अधिकारी द्वारा राशन की दुकानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा
कौशाम्बी। जनपद के प्रत्येक उचित दर राशन की दुकानों पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अन्न महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 10 उचित दर राशन की दुकानों पर बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सजीव प्रसारण टी0वी0 के माध्यम से किया गया एवं लाभार्थियों द्वारा उद्बोधन को सुना गया। लाभार्थियों को बैग सहित निःशुल्क खाद्यान का वितरण किया गया, जिसमें प्रत्येक यूनिट पर 03 किग्रा0 गेहूॅ एवं 02 किग्रा0 चावल निःशुल्क वितरित किया गया।   विधायक मंझनपुर  एवं नोडल अधिकारी  सुभाष चन्द्र शर्मा द्वारा ग्राम पंचायत समदा, मा0 विधायक चायल संजय गुप्ता द्वारा ग्राम पंचायत आलम चन्द्र एवं मा0 विधायक सिराथू शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल द्वारा ग्राम पंचायत थुलगुला में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर लाभार्थियों को बैग सहित निःशुल्क राशन का वितरण किया गया।
जनपद के नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा  सुभाष चन्द्र शर्मा द्वारा विभिन्न ग्रामों में स्थित राशन की दुकानों-चकथामा, गौरा, समदा, मलाक सद्दी एवं नगर पालिका मंझनपुर की उचित दर दुकान का स्थलीय निरीक्षण कर राशन वितरण की वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया।  नोडल अधिकारी ने राशन की दुकान चकथामा में उपस्थित लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अन्न महोत्सव कार्यक्रम पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है। सरकार की इच्छा है कि हर घर में भोजन की व्यवस्था हो, कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे, इसके लिए सबको निःशुल्क राशन का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी राशन कार्ड धारकों को पर यूनिट 05 किग्रा0 राशन निःशुल्क वितरण किया जायेगा। उन्होने उपस्थित लोगों से कहा कि सरकार द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजनायें-सड़क, पानी, चिकित्सीय सुविधा, बिजली, पेंशन, निःशुल्क राशन एवं पेंशन आदि से संबंधित योजनायें संचालित की गयी है, इन सभी योजनाओं का लाभ उठायें। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा अनेक रोजगारपरक योजनायें संचालित की गयी है, इन योजनाओं का लाभ उठाकर आप सब अपना स्वयं का रोजगार शुरू कर सकते हैं। उन्होने उपस्थित लोगो से कहा कि जल संरक्षण एवं कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन करें। उन्होने लोगों से कहा कि जीवन में कोई भी परेशानी आये, परन्तु अपनी बेटियों को अवश्य पढ़ायंे तथा 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर ही बेटियों की शादी करें। उन्होंने सभी से कोविड-19 टीका लगवाने का भी आग्रह किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुजीत कुमार, मुख्य विकास अधिकारी  शशिकांत त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.