दस संक्रमित मिले, 136 एक्टिव केस
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आज जनपद में कुल 3420 सैम्पल टेस्ट किये गये जिसमें 10 पोसिटिव पाये गये और आज 16 मरीज ठीक हुए। जनपद में आज 136 एक्टिव मामले है, जिसमें से 85 होम आइसोलेशन, 01 एल-2 में शेष अन्य चिकित्सालय स्थानो पर है। आज जनपद में 2 अभिभावक विशेष, 4 महिला विशेष 2 राज्य कर्मचारी विशेष के साथ साथ जनपद में 48 स्थानो पर कोविड 19 टीकाकरण कराया गया जिसमें 18 से 44 वर्ष के 2213 लोगो का प्रथम डोज तथा 45 से अधिक के 1394 लोगो का प्रथम डोज तथा 286 द्वितीय डोज कुल 3807 व्यक्तियो का टीकाकरण किया गया। कल बुधवार को जनपद में 2 अभिभावक विशेष, 4 महिला विशेष, 2 राज्य कर्मचारी विशेष के साथ साथ समस्त 17 सीएचसी पर 2 एवं 49 स्थानो पर टीकाकरण किया जायेगा। सभी से अपील की जाती है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर कोविड 19 का टीकाकरण कराये।