Logo

एसओ से कृषि वार्ताकार की हुई नोकझोक

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। कंधई थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव फेनहा में सोमवार को बैनामे की जमीन में कब्जे को लेकर पुलिस ने कृषि वार्ताकार को भी हवालात में डाल दिया था। कृषि वार्ताकार का आरोप है कि हवालत में दीवारो पर जहां पान खाकर थूका हुआ था। वही पान गुटखा का रेपर तथा जली बीड़ी व सिगरेट का अम्बार लगा था। उससे उठ रही बदबू के कारण कृषि वार्ताकार रात भर परेशान रहा। सुबह शौच के लिए पहरेदार जिस हैण्डपम्प पर ले गए। उसकी भी हालत काफी खराब थी। सैकड़ो बार खट खट करने के बावजूद इतना पानी नहीं निकला कि हाथ धो सके। शौचालय तो मल से ऊपर तक भरा हुआ था। उसमें खड़े होने की जगह नहीं बची थी। हवालात में व्याप्त बदबू के कारण कोरोना महामारी की चपेट में आने का खतरा भी बना था। सुबह एसओ हाल चाल पूंछने लगे तो उन्हे हवालात के बारे में बता दिया। इसे लेकर एसओ एवं कृषि वार्ताकार से नोक झोक भी हुई। उधर एसओ इस समस्या को गंभीरता से लेने के बावजूद अन्य से बात करने में मशगूल हो गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.