चार टिन रिफाइन्ड समेत चोरी का आरोपी धराया
मानधाता (नि.सं.)। स्थानीय थाना की पुलिस ने आज चार टिन रिफाइन्ड के साथ चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है। लालगंज इलाके के गांव गाबी महुवावन निवासी महफूज आलम पुत्र मकबूल आलम चोरी का आरोपी है। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। एसआई अनिल कुमार पाण्डेय आज मुखबिर की सूचना पर हमराहियों के साथ गजेहड़ा जंगल के पास पहुंचे। साथ ही आरोपी महफूज आलम को चार टिन रिफाइन्ड के साथ गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके खिलाफ पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है।