36घंटे बीतने के बाद भी नहीं बुझी भूसे की आग
कटरा मेदनीगंज,प्रतापगढ़। नगर कोतवाली क्षेत्र के वाराणसी लखनऊ हाईवे पर कटरा मेदनीगंज चैराहे पर हुई दो ट्रकों की टक्कर मे जहां एक तरफ बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हुए, वहीं दूसरी तरफ बिजली के तारों के आपस में टकराने से निकली चिंगारी से दोनों ट्रक जलकर खाक हो गए। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों तथा स्थानीय लोगों की मदद से रात्रि के 12 बजे के बाद जलती ट्रकों को बुझाकर प्रशासन ने इतिश्री कर ली हाईवे पर चलने वाले वाहन तथा राहगीरों के लिए सड़क पर गिरे भूसे परेशानी का सबब बने हुए हैं। भूसो में अभी तक आग सुलग रही है, जिससे चैराहा वासियों में भय का माहौल व्याप्त है। स्थानीय निवासियों में व्यस्त चैराहे पर सुलगते भूसे को लेकर गुस्सा व्याप्त है। खबर चलाने के बाद हरकत मे आये प्रसासन दो घंटे बाद दमकल पहुच कर आग को बुझाया और नगर पंचायत कर्मी पहुच कर रोड़ पर से भूसा को किनारे किये और कुछ भूसा टैक्टर,व मैजिक पर लाद कर हटाया।