बाइक व टमटम की टक्कर में तीन जख्मी
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। नगर कोतवाली अंतर्गत गांव रामपुर मुस्तरका में बाइक व टमटम की टक्कर में तीन लोग जख्मी हो गए। उन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। नगर कोतवाली के गांव बड़नपुर निवासी महेश हरिजन 35 एवं संतलाल हरिजन 40 आज बाइक से शहर की तरफ आ रहे थे। उसी समय गांव रामपुर मुस्तरका में टमटम से टक्कर हो गई। इससे महेश व संतलाल के साथ ही टमटम चालक वीरेन्द्र हरिजन निवासी रायपुर भी जख्मी हो गया। उन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।