Logo

बीबीएफजी ने अनाथ बच्चों को दिया कोरोना किट

बच्चों को कोरोना से सुरक्षित करने को बीबीएफजी ने की अनूठी पहल बेसहारा और जरूरतमंद बच्चों की मदद करेगा बच्चा बैंक

प्रतापगढ़। कोरोना की तीसरी लहर बच्चों पर भारी न पड़े। उन्होंने इस महामारी से सुरक्षित करने की बच्चा बैंक फ्रेंड्स ग्रुप,बीबीएफजी ने अनूठी पहल की है। वह अनाथ और जरूरत मंद बच्चों को फ्री में कोरोना किट देगा। इसकी शुरूआत  भी हो गई। ग्रुप ने जगेसरगंज के हतसारा गांव में अनाथ बच्चों को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए फेस कवर, मास्क, साबुन इत्यादि दिया। उन्हें कोरोना के प्रति जागरूक किया। वैसे तो अनाथ और जरूरत मंद बच्चों की शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाना ही बीबीएफजी का मकसद है। कोरोना काल आया तो ग्रुप ने बच्चों के जीवन पर मंडराने वाले खतरे को भांप उनका कवच बनने के प्रयास में जुटा है। ग्रुप के कार्य से प्रभावित होकर अपना योगदान दे रहे रोटरी क्लब के अश्वनी केसरवानी का कहना है कि बच्चा बैंक निर्धन और अनाथ बच्चों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य कर रहा है। योगदान दे रहे डिप्टी एसएस एसपी पांडेय का कहना है कि कोरोना काल में जरुरतमंद बच्चों को किट इत्यादि देने का प्रयास ग्रुप द्वारा किया जाना है। इसके लिए तैयारी की जा रही है। ग्रुप के सहयोगी नदीम जाफरी मानते है कि ग्रुप बच्चों की शिक्षा के साथ अन्य सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है। लोगों की मदद कर रहा है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.