Logo

पर्यावरण एवं स्वास्थ्य के लिए साइकिल चलाना जरूरी-अजय क्रांतिकारी

विश्व साइकिल दिवस पर पर्यावरण सेना ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

प्रतापगढ़। आज विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर पर्यावरण सेना द्वारा सदर ब्लॉक के संसार गांव में पर्यावरण सेना के पर्यावरण सैनिकों ने साइकिल चलाकर पर्यावरण संरक्षण एवं स्वास्थ्य की रक्षा और ईंधन की बचत करने का हरित संदेश दिया।कोरोना के नियमों का पालन कर मास्क पहन कर पर्यावरण सेना प्रमुख हरित पुरुष अजय क्रांतिकारी की अगुवाई में पर्यावरण सैनिकों ने जय प्रकृति जय जगत और साइकिल चलाओ, पर्यावरण बचाओ का नारा देते हुए लोगों को पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य की रक्षा के साथ ही ईंधन की बचत का संदेश देते हुए लोगों से मास्क पहनने और कोरोना से बचाव हेतु जागरुक किया। इस मौके पर पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के साथ ही साइकिल चलाने से हमारा हमारा स्वास्थ्य बेहतर होता है।साइकिल चलाकर हम पैसे की बचत और पर्यावरण संरक्षण का कार्य कर सकते है।उन्होंने कहा कि साइकिल चलाने से शरीर को रोग प्रतिरोधक क्षमता में बहुत वृद्धि होती है। आगे उन्होंने साइकिल को प्रकृति यंत्र बताते हुए साइकिल को भारत का राष्ट्रीय वाहन घोषित करने की मांग की। इस मौके पर पर्यावरण सैनिक रवि प्रकाश मिश्र,निमित सामने श्रीवास्तव,प्रकृति, पर्ल मिश्रा,गौरव, सौम्या, शिवानी, सात्विक एवं तनय आदि लोग मौजूद रहे।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.