Logo

25 हजार का ईनामियां हत्याकाण्ड का आरोपी गिरफ्तार

आलाकत्ल अवैध पिस्टल व कारतूस बरामद गैगेस्टर एक्ट में भी था वांछित

प्रतापगढ़। पुलिस ने हत्याकाण्ड के आरोपी 25 हजार के ईनामियां को गिरफतार कर जेल भेज दिया। बताया गया कि दिनांक 14.05.2021 को’ समय करीब 04ः00 बजे थानाक्षेत्र फतनपुर के पाण्डेय तारा में 02 मोटर साइकिल सवार 04 अज्ञात बदमाशों द्वारा अखिलेश सिंह व उमेश सिंह पुत्रगण राधेश्याम सिंह नि0 पाण्डेय तारा थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ को फायरिंग कर घायल कर दिया गया। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, इलाज के दौरान अखिलेश सिंह की मृत्यु हो गई थी। मजरूब उमेश सिंह को बेहतर ईलाज हेतु प्रयागराज रेफर कर दिया गया था (जिसका इलाज वर्तमान में पीजीआई लखनऊ में चल रहा है)। वादी की तहरीर के आधार पर थाना फतनपुर में मु0अ0सं0 80,21 धारा 147, 148, 149, 302, 307, 504, 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री आकाश तोमर के कुशल निर्देशन में’ फतनपुर पुलिस द्वारा उक्त अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, व क्षेत्राधिकारी रानीगंज के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक फतनपुर श्री इन्द्रदेव मय हमराह द्वारा कल दिनांक 02.06.2021 को चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र के जगतपुर कैलीडीह तिराहा के पास से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित एक वांछित अभियुक्त फैसल खान पुत्र स्व0 अमानत उल्ला नि0 रामदेव पट्टी थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशान देही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद अवैध पिस्टल .32 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस व 01 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त फैसल खान थाना रानीगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 128,21 धारा 2,3 गैंगेस्टर एक्ट में भी वांछित अभियुक्त है जिस पर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित किया गया था। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है। अभियुक्त फैसल खान पुत्र स्व0 अमानत उल्ला नि0 रामदेव पट्टी थाना रानीगंज प्रतापगढ़ का लम्बा आपराधिक इतिहास भी है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री इन्द्रदेव, उ0नि0 विनय कुमार सिंह, उ0नि0 अमित सिंह, उ0नि0 रत्नेश मौर्या, उ0नि0 रामजनम पाण्डेय, उ0नि0 अभिमान सिंह, मु0आरक्षी सुरेन्द्र कुमार, आरक्षी हरेन्द्र सिंह, आरक्षी मुकुल अग्रे, आरक्षी राहुल प्रताप सिंह, आरक्षी अनिल दक्ष, आरक्षी शेरसिंह रावत थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.