Logo

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर समाजसेवी ने पत्रकारों को किया सम्मानित

कुड़वार-सुल्तानपुर। स्थानीय कुड़वार क्षेत्र के भण्ड़रा चंद्रकला गांव में (यथार्थ मानस सेवा ट्रस्ट)की महासचिव तथा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष (प्रबुद्ध समाज) मनीषा पाण्डे़य ने अपने निज निवास पर हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर कुड़वार क्षेत्र के कई पत्रकारों को अंगवस्त्रम भेट कर सम्मानित किया।आपको बताते चलें कि हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी और वरिष्ठ समाज सेवी, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष (प्रबुद्ध ब्रम्ह समाज),यथार्थ मानस सेवा ट्रस्ट की महासचिव) मनीषा पाण्डे़य ने अपने निज निवास (भण्ड़रा चंद्रकला)पर कुड़वार क्षेत्र के स्थानीय कई पत्रकारों को अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया तथा कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सुरक्षाकवछ प्रदान किया।इस दरम्यान सोशल डिसटेनसिंग का विशेष ध्यान रखा गया।इस मौके पर यथार्थ मानस सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री नरायण पाण्डे़य की पुत्रवधू मनीषा पाण्डे़य ने कहा कि कोरोना त्रासदी के इस काल में जिस तरह से पत्रकार बंधुओं द्वारा स्वयं की परवाह न करते हुए लोगों तक हर जरूरी खबर पहुचाने से लेकर कोरोना से बचाव हेतु उठाये जाने वाले उपयोगी कदमों से लोगों को जागरूक करने का प्रयास पत्रकरों द्वारा निरंतर आप सभी पत्रकार भाइयों के जरिए किया जा रहा है जो कि प्रशंसनीय होने के साथ अनुकरणीय भी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मे डॉक्टर, समाजसेवी संगठनों, पुलिस प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आप सभी पत्रकार बंधुओं ने कोरनो वारियर्स के रूप में बखूबी अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता के महत्व को बताते हुए कहा कि पत्रकारिता देश एवं समाज हित के लिए स्वस्फूर्त चिंतन है। पत्रकार के पास पहनने, ओढऩे-बिछाने और जीने के लिए पत्रकारिता ही होती है।उसकी भाषा समृद्ध होती है और जब आप सभी पत्रकार भाई लिखते है तो नश्तर की तरह लोगों के दिल में उतर जाती है।वास्तव में हमारे पत्रकार भाइयों का आदर एवं सम्मान सदैव करती हूं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.