कोरोना वायरस से निजात पाने के लिये सभी मुस्लिम धर्मगुरु भी करते थे अल्लाह से दुआ– मो0 साबित खान रज़वी
सुल्तानपुर- बल्दीराय क्षेत्र के गाँव नन्दौली के निवासी मो0 साबित खान रज़वी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर ने जिस तरह भारत में अपना दबदबा बनाया था भारतीय नागरिक के हृदय में बहुत डर बस गया था की इस महामारी से बच पाना बहुत आसान नही है इस भयानक महामारी की चपेट में कई लोग आ गए थे कुछ लोगों ने अपनों को इस महामारी में अलविदा कहकर जाते हुए देखा था कुछ परिवार का चिराग ही इस महामारी ने छीन लिया चारों तरफ चीख-पुकार सी मची हुई थी सभी राज्य की सरकारें भी इस भयानक महामारी से बचाव के लिए हर स्तर से सुरक्षा देकर लोगों को जागरूक किया कुछ राज्य में लॉकडाउन लगाकर लोगों को सुरक्षित किया गया कोरोना वैक्सीन के द्वारा इस बार इस पर कंट्रोल किया गया लोगों ने सोशल डिस्टेंस बनाकर अपने आप को सुरक्षित रखा और साथ में सभी धर्मगुरुओं ने अपने अपने इबादत गाह में अल्लाह और ईश्वर से दुआ करते थे की इस महामारी से दुनिया के लोग पीड़ित हैं कुछ घरों का परिवार उजड़ गया सभी लोगों का कारोबार ठप पड़ा हुआ है इसलिए ए खुदा ईश्वर तू इस कोरोनावायरस महामारी को खत्म कर दे जिससे लोगों को निजात मिल सके और भारत देश में लोग फिर से अपने रोजगार व कारोबार कर सके जिससे लोग अपने अपने परिवार की जीविका को देख सके। मोहम्मद साबित खान रजवी ने आगे ये भी कहा की हम लोगों के कुछ गुनाह (पाप) की वजह से अल्लाह (ईश्वर) नाराज होता है जो किसी ना किसी बहाने से अजाब नाजिल करता है जिससे लोगों को इबरत मिल सके। इसलिए हम लोगों को आपस में मिलजुल कर जिंदगी गुजारना चाहिए एक दूसरे से प्रेम से मिलकर सुख दुख को बांटना चाहिए इमानदारी से रोजगार करना चाहिए व साथ साथ गरीब व पीड़ित के संकट पर कंधे से कंधा मिलाकर मदद करनी चाहिए यही मेरा पैगाम है।