Logo

कोविड-19 टीकाकरण पर समीक्षा बैठक आयोजित

सुलतानपुर । डीएम रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में विकास भवन के प्रेरणा सभागार में कोविड-19 महामारी की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने आज से जनपद सुलतानपुर में चलाए जा रहे 18 से 45 वर्ष के नागरिकों का टीकाकरण अभियान पर विस्तृत रूप से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ चर्चा की। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी द्वारा अवगत कराया गया कि 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण कार्यक्रम पूर्व की भांति चलता रहेगा। इस अभियान में जनपद न्यायालय व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि हेतु अलग से कोविड-19 टीकाकरण केंद्र स्थापित किया जा रहा है जिस पर केवल अधिकारियों कर्मचारियों व मीडिया प्रतिनिधियों का ही टीकाकरण किया जाएगा। सरकारी विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों हेतु आवश्यकतानुसार कोविड वैक्सीनेशन केंद्र का स्थान परिवर्तित करते हुए राष्ट्रीय कृत बैंक कर्मी, परिवहन कर्मचारी, रेलवे, शिक्षक (राजकीय एवं परिषदीय)  तथा अन्य राजकीय कार्यालयों को संरक्षित किया जाएगा। उपरोक्त सभी शैली के परिजनों (परिवार के सदस्यों) का टीकाकरण सामान्य प्रक्रिया से पंजीकरण के उपरांत ही की होगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान में बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत उनके अभिभावकों हेतु स्पेशल कोविड-19 टीकाकरण केंद्र भी स्थापित किया जा रहा है, जिसमें 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के माता-पिता का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा, इसके लिए उन्हें पंजीकरण एवं टीकाकरण के समय अपने बच्चे की उम्र 12 वर्ष से कम होने का प्रमाण  जैसे आधार कार्ड जन्म प्रमाण पत्र अथवा अन्य कोई मान्य, पत्र प्रस्तुत करना होगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, डीपीआरओ आर0के0 भारती, अधीक्षक जिला चिकित्सालय पुरूष डाॅ0 एस0सी0 कौशल, अधीक्षक महिला चिकित्सालय डाॅ0 वी0के0 सोनकर, डाॅ0 आदित्य दूबे, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 लालजी सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.