प्रधान ने दिखाई दरियादिली, खराब हैंडपंप से निकला पानी
दुबेपुर/सुल्तानपुर । स्थानीय विकास खंड के लोलेपुर ग्राम पंचायत के समाजसेवी सलीम सेठ के प्रधान पुत्र जावेद सलीम ने दरियादिली दिखाई है। दलित बस्ती में खराब हुए हैंडपंप को अपने निजी खर्चे पर ठीक करवा करके पानी की किल्लत से लोगों को निजात दिलाई। इसकी मोहल्ला वासियों ने सराहना की है। दूबेपुर ब्लॉक अंतर्गत लोलेपुर ग्राम सभा के समाजसेवी सलीम सेठ के पुत्र वर्तमान प्रधान जावेद सलीम ने अपने पिता के पद चिन्हों पर चलते हुए गांव के विकास का बीड़ा उठाया है। सोमवार को जब वह दलित बस्ती में लोगों का हाल-चाल जानने के लिए निकले तो देखा कि वहां लगा सरकारी हैंडपंप खराब हो गया है और लोग पानी की समस्या से परेशान हैं। तो उन्होंने देर न करते हुए तुरंत नल का रिपेयरिंग कराने का जिम्मा उठाया। मिस्त्री को बुलाकर हैंडपंप को ठीक करा कर लोगों को पानी की किल्लत से निकालकर लोगों में दर्शाया कि वह अपने पिता की भांति दरिया दिल इंसान है । इसमें उनका भरपूर सहयोग शाहिद किदवई ने किया। इस मौके पर जुनैद अहमद व ग्रामीण जन मौजूद रहे ।