जिला प्रशासन के निर्देश पर पुलिस ने की व्यापारियों के साथ बैठक
अयोध्या। जनपद में आर्थिक गतिविधियों के साथ अन्य गतिविधियों को प्रारम्भ करने के सम्बन्ध में जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है। लोगो से अपील की जा रही है कि शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करें। इसके साथ ही व्यापार मण्डल के व्यापारियों के साथ मीटिंग कर उन्हें शासन द्वारा दिये गये निर्देशों से अवगत कराया जा रहा है जिससे कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए गतिविधियों को प्रारम्भ किया जा सकें ।वहीं मिल्कीपुर उपजिलाधिकारी दिग्विजय प्रताप सिंह एवं क्षेत्राधिकारी रितेश सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को सर्किल के थाना कुमारगंज इनायतनगर ,खंडासा थाने में व्यापारियों के साथ बैठक की गई बैठक में सरकार की नई गाइडलाइन के बारे में अवगत कराया तथा कहा कि सभी व्यापारी सरकार के गाइडलाइन का पालन कड़ाई से करें।
एसडीएम व सीओ मिल्कीपुर ने व्यापारियों को बताया कि मंगलवार से सभी बाजार खुल जाएगी। सुबह सात से शाम सात बजे तक सोमवार से शुक्रवार तक बाजार खोली जाएगी। शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी।साप्ताहिक बंदी में दूध, फल, सब्जी और अन्य आवश्यक सेवाएं को प्रतिबंध से छूट रहेगी। बाजारों में दुकानदारों और ग्राहकों के लिए मास्क लगाना दुकान के सामने गोला बना अनिवार्य रखा गया है जिससे दुकान पर आने वाले ग्राहक भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सके। थानाध्यक्ष कुमारगंज संतोष कुमार सिंह ने कस्बा कुमारगंज के व्यापारियों से कहा कि मंगलवार सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान गली-मोहल्लों में स्थित दुकानों को सुबह सात से शाम सात बजे तक खोलने के लिए कहा गया था। रात्रि कर्फ्यू शाम सात से सुबह सात बजे तक रहेगा। रात्रि कर्फ्यू के दौरान आवाजाही भी प्रतिबंधित रहेगी।