Logo

पत्रकार देश और समाज का दर्पण होता है — डॉ राकेश सिंह

सगरा सुन्दरपुर,प्रतापगढ़। हिन्दी पत्रकारिता दिवस का आयोजन डांडी पूरे नगरहन  मे पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।  जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे पधारे शिक्षाविद डॉ राकेश सिंह ने कहा कि  पत्रकारिता  का सम्बंध वैदिक काल  से रहा है  संसार के सबसे पहले पत्रकार नारद जी को माना जाता है  उन्होने देवताओं से लेकर दानवों तक के कार्यो को संदेश आदान प्रदान किया था वर्तमान परिवेश की पत्रकारिता बहुत ही दुरूह पत्रकारिता है।  पत्रकार देश व समाज का दर्पण होता है और इनकी भूमिका आज भी बहुत ही जिम्मेदारी का होता जो आज के पत्रकार बड़े ही अच्छे ढंग से निभा रहें हैं ।   विशिष्ट अतिथि के रूप मे सुरेश मिश्र मदन , उमेश तिवारी रहे  इस अवसर पर  पत्रकार संजीव तिवारी , अखिलेश मिश्र ,राजेन्द्र मिश्र ,अरविंद दुबे ,दयाशंकर तिवारी,शुभम श्रीवास्तव,बिन्दुसार पांडेय,नीरज त्रिपाठी ,शास्त्री सौरभ ,कुल भूषण शुक्ल शेष नारायण यादव राहुल मिश्र को आयोजन समिति द्वारा अंगवस्त्रम दैनन्दिनी लेखनी से सम्मानित किया गया ।अध्यक्षता  वरिष्ठ पत्रकार चन्द्र शेखर तिवारी  संचालन अनूप त्रिपाठी स्वागत आयोजक अजय शुक्ल आभार प्रदर्शन संजोयक समाज सेवी संजय शुक्ल ने किया  । इस अवसर पर पूर्व रमेश पांडेय ,   कृष्ण देव शुक्ल , राधेश पांडेय , अरबिन्द दुवे, ,डॉ शेष मणि शुक्ल ,धनंजयमणि  शुक्ल   , राहुल शुक्ल नागेन्द्र शुक्ल राज किशोर शुक्ल  मौजूद रहे ।

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.