हत्या के प्रयास का आरोपी तमंचा समेत गिरफ्तार
प्रतापगढ़। जनपद के थाना मांधाता से उ0नि0 श्री शहंशाह खान, उ0नि0 श्री राजेश कुमार यादव मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र,चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के रेलवे क्रासिंग, विश्वनाथगंज के पास से ’मु0अ0सं0 142,21 धारा 147, 148, 149, 307, 323, 427, 452, 504, 506 भादंवि’ से संबंधित वांछित अभियुक्त आमिर पुत्र करीम निवासी ढेमा पूरे रोसई थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ़ को ’01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर’ के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर ’मु0अ0सं0 142,21 धारा 3,25 आर्म्स एक्ट’ का अभियोग पंजीकृत किया गया।