Logo
ब्रेकिंग
श्रीराम जन्म महोत्सव अयोध्या में प्रतापगढ़ का लहराया परचम वार्षिकोत्सव मे बच्चो मे मचाया धमाल एक बूंद भी गंदा पानी न गिरे गंगा और यमुना मेंः स्वतंत्र देव सिंह न्यायालय का सम्मान लेकिन निर्णय तथ्य विरुद्धः प्रमोद तिवारी एनएसएस के विशेष शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन सही निदान एवं नियमित इलाज से ठीक होंगे टीबी मरीजः प्रो. शुक्ल ओडीओपी योजना ने नवरात्रि में दी महिलाओं को सशक्तिकरण की सौगात बाल सुधार गृह में हैं अतीक अहमद के दोनों बेटे कटीला तार काटकर दबंगों ने वृक्षों को किया नष्ट ढाबे पर खड़ी बस एवं ट्रकों से मोबाइल तथा सामान चुराने वाले चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा

लगातार कम हो रहा संक्रमण, 32 नए मरीज मिले

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। बेल्हा में कोरोना महामारी का संक्रमण लगातार कम हो रहा है। बुधवार को 32 लोग संक्रमित मिले। जिले में इस समय 574 संक्रमित केस है। इनके उपचार के लिए पुराना जिला महिला अस्पताल में 16 संक्रमितो को भर्ती कराया गया है। जबकि 379 संक्रमितो को होम आइसोलेशन में रखा गया है। साथ ही बाकी संक्रमितो को अन्य फैसिलिटी में भर्ती कराया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ए.के. श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में अब तक कुल 15712 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके है। इसमें 14994 लोग स्वस्थ घोषित किए जा चुके है। बुधवार को 4091 लोगो की जांच हुई। इसमें आरटीपीसीआर जांच में 21, ट्रनेट जांच में 4 तथा एण्टिजन जांच में 7 लोग संक्रमित मिले है। जिले में अब तक 568889 लोगो की कोरोना जांच हो चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.