Logo
ब्रेकिंग
सफाई कर्मी की विधवा को दी गई 25 हजार की आर्थिक सहायता नेवढ़िया के निर्विरोध कोटेदार बने सुरेशकुमार अतीक के आर्थिक साम्राज्य में सफेदपोश पार्टनर भी युवक ने फाँसी लगाकर किया आत्महत्या सांसद प्रतापगढ़ एवं राष्ट्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा संगम लाल गुप्ता ने गंगा गोमती के तट पर प्रातः योगाभ्यास के बाद स्वच्छता अभियान में गोमती में जलकु... राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा वैश्विक मातृ-पितृ दिवस पर भव्य काव्य-गोष्ठी दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 03.06.2023 दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 02.06.2023 प्रिन्ट मीडिया आज भी सबसे महत्वपूर्ण व विश्वसनीय: सौम्य मिश्र उपजिलाधिकारी सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत

रंजिश में दबंग ने हंसिया से किया वार

हल्का दरोगा के दबाव में नहीं लिखी गयी रिपोर्ट
मिल्कीपुर अयोध्या । थाना खंडासा क्षेत्र के ताल डोली निवासी शिवकुमार तिवारी पुत्र स्वर्गीय राम लखन तिवारी ने क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर को प्रार्थना पत्र लेकर दबंगों द्वारा अपने ऊपर किए गए हमले व हल्का दरोगा वीरेंद्र कुमार द्वारा विपक्षी को संरक्षण देने  की जांच के लिए बुधवार को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित शिवकुमार तिवारी निवासी ताल डोली पूरे सरवन तिवारी थाना खंडासा ने बताया कि गांव निवासी राधिका प्रसाद पांडे वाह उनके भाई तथा पुत्रों ने मंगलवार को 4:00 बजे मेरा छप्पर गिरा दिए विरोध करने पर  गाली गलौज देते हुए जमकर मारा पीटा इसी बीच संजय कुमार ने पीछे से आकर पीड़ित के सर पर हंसिया से वार कर दिया जिससे गंभीर चोट आने से पीड़ित गिर गया।  जबकि गांव के दयाशंकर द्वारा रोकने के बावजूद भी संजय नहीं माना पीड़ित के सर् पर वार कर ही दिया। पीड़ित शिव कुमार का आरोप है कि हल्का दरोगा वीरेंद्र कुमार के शह पर जब थाना खंडासा पर रिपोर्ट कराने गया तो बैरंग वापस कर दिया गया ना प्रार्थी की रिपोर्ट लिखी गई और ना ही डॉक्टरी कराई गई। शिव कुमार ने बुधवार को घटना से संबंधित तहरीर क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर को देते हुए विपक्षियों के ऊपर मुकदमा दर्ज करने तथा हल्का दरोगा वीरेंद्र कुमार के खड्यनत्र  की जांच कर पीड़ित की डॉक्टरी कराने की फरियाद की है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.