Logo
ब्रेकिंग

पंपिंग सेट के कमरे में फंदे से लटकता मिला युवक का शव

परिजनो ने हत्या करके शव को पंपिंग सेट के कमरे के चुल्ले मे रस्सी के सहारे लटकाने का आरोप

बाघराय,प्रतापगढ़। बाघराय थाना क्षेत्र के भीखापुरकानेडीह गांव निवासी रमेशबक्स सिंह का  बेटा अभिषेक सिंह 23 वर्ष शनिवार की रात 9 बजे के करीब चरी की सिंचाई करने हेतु पंपिंग सेट पर गया था। घर से मात्र 200 मीटर की दूरी पर पंपिंग सेट स्थित है देर रात वह घर वापस नहीं लौटा परिजनों ने सोचा कि पंपिंग सेट पर ही सो गया होगा। सुबह आएगा जब सुबह 7 बज गए अभिषेक सिंह नहीं लौटा तो उसके भाई  लोकेन्द्रप्रतापसिंह पंपिंग सेट पर गए तो उसका शव चुल्ले से लटकते हुए देखकर होश उड़ गये। तुरंत इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर शव को चुल्ले से उतरवाया।  किसी तरह परिजनों व मौजूद भीड को समझा बुझा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। इधर मृतक के पिता रमेश वक्ससिंह ने आरोप लगाया है कि मेरे बेटे की क्या करके शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया है। लोकेंद्र प्रताप सिंह ने थाना बाघराय में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के प्रधान पति बैजनाथ गुप्ता व संतोष कुमार व राजकुमार एवं उनके सहयोगियों ने मेरे भाई अभिषेक सिंह की हत्या करके शव को फांसी के फंदे से लटका दिया। बाघराय पुलिस ने प्रधान पति बैजनाथ गुप्ता समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार का कहना है कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है शव पीएम को भेजा गया है रिपोर्ट आते ही कार्यवाही की जाएगी।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.