Logo

कोरोना के बीच संक्रामक रोगो का भी बढ़ा खतरा

मौसम में बदलाव हो रहा घातक

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। कभी आंधी, तूफान तो कभी बूंदाबांदी, मौसम में रोज बदलाव हो रहा है। मौसम में यह बदलाव सेहत के लिए घातक हो रहा है। लोग कोरोना के साथ ही अन्य संक्रामक रोगो की भी चपेट में आने लगे है। कोरोना से लोग इस कदर भयभीत है कि चिकित्सको ने इलाज से परहेज शुरू कर दिया है। लोग मेडिकल स्टोर से दवाएं लेकर अपना इलाज कर रहे है। इसका लाभ उठाते हुए मेडिकल स्टोर संचालको ने भी दवाओं की मनमानी कीमत वसूल करना शुरू कर दिया है। बताते चले कि करीब एक पखवारे से मौसम में तेजी के साथ परिवर्तन हो रहा है। कभी चल रही हवा व बूंदाबांदी से मौसम जहां ठण्डा हो जाता है कभी तेज धूप से बेतहाशा गर्मी बढ जाती है। यही कारण है कि तमाम रोगो की आमद बढ़ रही है। इस समय लोग जहां कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से बीमार हो रहे है। वही डायरिया, मलेरिया बुखार आदि की चपेट में आकर भी बीमार हो रहे है। खासतौर से लोगो में पेट का रोग बढ़ रहा है। निजी अस्पतालो में एसे मरीजो की भरमार देखी जा रही है। लोग इस मौसम में टायफाइड की चपेट में भी आ रहे है। वही निजी व सरकारी अस्पतालो की हालत यह है कि कोरोना के भय की वजह से मरीजो को देखा भी नहीं जा रहा है। ऐसे में मरीज मेडिकल स्टोरो से दवा लेकर इलाज कराने को मजबूर है। उधर मेडिकल स्टोर संचालक भी अवसर का लाभ उठाते हुए दवाओ की मनमानी कीमत वसूल रहे है। इन दिक्कतो के बीच मरीजो का आक्सीजन लेवल भी गिर रहा है। जो उनकी मौत का कारण बन रहा है। इस समय कोरोना के साथ ही अन्य बीमारियों से भी लोग परेशान है। उधर स्वास्थ्य विभाग भी संक्रामक रोगो पर नियंत्रण के लिए कोई खास उपाय नहीं कर पा रहा है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.