Logo

जिलाधिकारी व एसएसपी ने लिया लॉक डाउन का जायजा

कोविड-19 का उल्लंघन करने वाले तथा मास्क न लगाने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करें
अयोध्या।  जिलाधिकारी अनुज झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा भ्रमण कर लाकडाउन का जायजा लिया गया। चिकित्सालय , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये।डूयूटी में तैनात पुलिस बल को कोरोना संक्रमण से खुद को सुरक्षित रखते हुए ड्यूटी करने एवं अनावश्यक कार्य से घूम रहे , कोविड-19 का उल्लंघन करने वाले तथा मास्क न लगाने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गये , साथ ही निरन्तर क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को कोविड 19 के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला चिकित्सालय पुरुष अयोध्या का निरीक्षण किया गया । कोविड-19 टेस्टिंग कैंप जहां जहां पर चल रहे हैं उन स्थलो का भी निरीक्षण किया गया । नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चक्रतीर्थ अयोध्या में चल रहे टीकाकरण का निरीक्षण किया गया । श्री राम अस्पताल अयोध्या में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण का निरीक्षण किया गया, मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर का निरीक्षण किया गया एवं वहां पर लगे ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया गया।
आम जन मानस से अपील—
लाकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मियों , आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति , राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गों के आवागमन के अतिरिक्त सभी प्रकार के आवागमन व्यापारिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। आवश्यक कार्य से बाहर निकलने वाले सरकारी एवं गैर सरकारी सभी लोग 100 प्रतिशत मास्क का उपयोग करेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जायेगा। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। अतः सभी लोग कर्फ्यू के नियमों व कोविड प्रोटोकाल का पालन करें, अनावश्यक घर से बाहर न निकले। सभी लोग सुरक्षित रहें एवं प्रशासन के द्वारा बताये गये नियमों का पालन करें।
Leave A Reply

Your email address will not be published.