Logo

सीआरपीएफ में दिए कोविड-19 अस्पतालों को वेंटिलेटर

डीजी सीआरपीएफ के आदेश पर स्थानीय निकाय ने उठाया कदम
प्रयागराज। कोरोनावायरस की दूसरी लहर के दौरान कोरोनावायरस से संक्रमितों की मौत ज्यादा मृत्यु उन्हें समय से आक्सीजन व  वेंटिलेटर की उपलब्धता न होने के कारण हो रही हो इस दिशा में गरीबों की जान बचाने हेतु केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक कुलदीप सिंह द्वारा सराहनीय कदम उठाते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सभी संयुक्त चिकित्सालय उपलब्ध वेंटिलेटर जो किसी कारणवश इस्तेमाल नहीं हो पा रहे हैं उन्हें पास के सरकारी प्राइवेट अस्पतालों में जहां कोविड-19 से पीड़ित मरीजों का इलाज होता है। तुरंत स्थानांतरित करने का आदेश पारित किया जिसमें की कोविड-19 से पीड़ित गरीबों की बहुमूल्य जान बचाई जा सके साथ ही यह आदेश भी पारित किया कि सिविल से आए सभी कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को भी संयुक्त चिकित्सालय में जो कोविड-19 घोषित किए जा चुके हैं वहां पर इन्हें भी इलाज दिया जाए तथा इनका बहुमूल्य जीवन बचाया जाए। इस आदेश की अनुपालना में डॉ कौशल किशोर उपमहानिरीक्षक (चिकित्सा) द्वारा संयुक्त चिकित्सालय केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल इलाहाबाद में उपलब्ध तीन आईसीयू वेंटीलेटर विनीता चिकित्सालय जिसे राज्य सरकार द्वारा को भी कोविड सेंटर घोषित किया गया है की मांग पर सोमवार को स्थानांतरित किया गया है। डॉ कौशल किशोर उपमहानिरीक्षक चिकित्सा की निगरानी में संयुक्त चिकित्सालय में पदस्थ डॉ आरके अग्रवाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी (च0श्रे0) राम चौधरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (ओ0जी0) डॉक्टर संदीप वर्मा चिकित्सा अधिकारी व अन्य स्टाफ द्वारा कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की बहुत अच्छी इलाज व उनकी देखभाल की जा रही है जो एक सराहनीय कदम है। इसके साथ ही डॉक्टर आर हुईडांग पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज इलाहाबाद व मनीष सच्चर पुलिस उपमहानिरीक्षक समूह केंद्र इलाहाबाद व अन्य अधिकारियों को पूरा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।  डॉ कौशल किशोर उपमहानिरीक्षक (चिकित्सा)द्वारा समूह केंद्र कैंपस का प्रतिदिन भ्रमण किया जाता है तथा निवास कर रहे लोगों के परिवारजनों को मास्क जो नाक के नीचे ढंके हो को सही से लगाने व  थोड़े-थोड़े अंतराल पर साबुन से हाथ धोने तथा 6 फीट की सामाजिक दूरी बनाए रखने के बारे में जागरूक किया जाता है। जिसका सभी पर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ा है जो कोरोना की चेन तोड़ने में काफी हद तक मददगार होगी। इसके अतिरिक्त कैंपस का निमित्त सैनिटाइजेशन भी किया जा रहा है जिससे कि हवा द्वारा कोविड-19 संक्रमण का ट्रांसमिशन ना हो सके।
Leave A Reply

Your email address will not be published.