Logo

बिना पंजीकृत चल रहा था हॉस्पिटल सीज

कोरोना मरीजों को महंगी दवाइयां , इंजेक्शन व ऑक्सीजन बेचने का था आरोप संचालिका हुई फरार
अयोध्या। कोरोना संकट काल के दौरान आपदा में अवसर तलाश रहे शहर में एक हॉस्पिटल के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर कार्रवाई करते हुये जिला प्रशासन ने मुक़दमा दर्ज कर हॉस्पिटल को सील कर दिया है। फिलहाल उक्त मामले खबर लिखे जाने तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। मामला जनपद के देवकाली स्थिति समर्पण हॉस्पिटल का है , जहां पर कोरोना मरीजों को महंगी दवाइयां , इजेक्शन और ऑक्सीजन बेचने का ऑडियो वायरल होने के बाद मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की थी , छापेमारी के बाद जिला प्रशासन की ओर से समर्पण हॉस्पिटल के खिलाफ धोखाधड़ी , महामारी अधिनियम और मेडिकल एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है। डिप्टी सीएमओ डॉ. आरके देव ने बताया कि देवकाली स्थित समर्पण हॉस्पिटल के द्वारा एक मरीज के तीमारदार द्वारा हॉस्पिटल की चिकित्सक डॉ. साक्षी त्रिपाठी व तीमारदार के बीच हुई फोन वार्ता जिसमें डॉक्टर द्वारा तीमारदार से ऑक्सीजन सिलेंडर प्रति घण्टा 5 हजार व कोविड इंजेक्शन का मूल्य 35 हजार मांगा गया। जिसका ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद डिप्टी सीएमओ की तहरीर पर कोतवाली नगर में समर्पण हॉस्पिटल के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर हॉस्पिटल को सीज कर दिया दिया। वायरल ऑडियो में हॉस्पिटल की ओर ऑक्सीजन के लिये 5 हजार रुपए प्रति घंटा व वैक्सीन का 35 हजार रूपये मांगने का आरोप लगा है। यह भी बताया जा रहा है यह हॉस्पिटल बिना पंजीकरण के ही संचालित किया जा रहा था। हॉस्पिटल की संचालिका फरार बताई जा रही हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.