Logo

लॉक डाउन में गरीबों के मसीहा बने युवा समाजसेवी

अयोध्या। वैश्विक महामारी के बढ़ते सरकार द्वारा लगाए गये लॉक डाउन से जिले की गरीब जनता को अब खाने के लाले पड़ने लगे हैं। ऐसे में जनपद के एक युवा समाजसेवी ने ऐसे गरीबों को भर पेट खाना खिलाने का बीड़ा उठाया। शहर के नेवातीपुरा निवासी युवा समाजसेवी लक्की उर्फ सोनू ने अपने निजी आवास से गरीबों को खाद्य पदार्थ की पैकिंग कर उन्हें भेट कर रहें है। लक्की ने बताया कि उनको समाजसेवा की यह प्रेरणा नगर कोतवाली में रहें एक पुलिसकर्मी से मिली जो रह चलते गरीब लाचारों की मदद करते थे। उन्होंने बताया कि उन दिनों वह कोतवाली नगर में निजी वाहन चालक के रूप में उनके साथ था। बताया कि वह कई वर्षों से इस तरह का कार्य कर रहे है इससे उन्हें अंदर से खुशी मिलती है। पिछले लॉक डाउन के दौरान भी वह इसी तरह गरीबों की मदद की थी जिसके बाद उनकी मदद करने के लिए कई पुलिसकर्मियों ने भी अपना सहयोग दिया था। उसी तरह इस कोरोना के दूसरे वेव में भी उन्होंने लॉक डाउन में गरीबों को सुखा खाद्य पदार्थ जिसमें दाल, चावल, आलू, प्याज, तेल, नमक, साबुन जैसी रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजें सामिल है। उनके इस काम उनके साथ गुड्डू, मुश्फिक, शाबिर, अली, चांद बाबू आदि युवाओं का भी सहयोग मिल रहा है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.