Logo

क्षेत्र पंचायत सदस्य को निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिया गया जीत का प्रमाण पत्र

बीकापुर -अयोध्या। कोतवाली क्षेत्र के दो अलग-अलग बूथों पर चुनाव के दौरान बैलट पेपर को बांटने में हुई गड़बड़ी के चलते पुनः नव मई को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ चुनाव करवाए जाने के बाद 11 मई दिन मंगलवार को मतगणना होने पर चार क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित घोषित किए गए हैं सराय भनोली बूथ पर वार्ड संख्या 27 28 तथा करनपुर वार्ड संख्या 64 गोविन्दपुर वार्ड संख्या 65 से पुनः मतगणना होने पर 4 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को निर्वाचित किया गया है जिसमें गोविन्दपुर बूथ से बृजेश कुमार सिंह (बेन्चलर) एवं पंकज सोनी तथा सराय भनोली से रंजीत कुमार एवं शाहजहां को निर्वाचित होने की घोषणा निर्वाचन अधिकारी जय नाथ गुप्ता ने की है उक्त दोनों में बैलट पेपर को बांटने में हुई कमी के चलते 9 मई को मतदान और 11 मई को मतगणना उच्च अधिकारियों की देखरेख में हुई है सराय भनोली से रंजीत कुमार को 486 मतों से विजई घोषित किया गया एवं दूसरे नंबर को 303 मतों में संतोष करना पड़ा शाहजहां 375 मत मिलने पर विजई घोषित किया एवं तस्मीन बानो को 315 मतों से संतोष करना पड़ा दूसरे बूथ पर करनपुर वार्ड से चुनाव लड़ रहे बृजेश सिंह (बेन्चलर) को 397 मत पाकर विजई घोषित किया गया तथा दूसरे नंबर पर रहे संतोष को 245 मतों से संतोष करना पड़ा तथा गोविन्दपुर वार्ड से पंकज सोनी को 321 मत  प्राप्त होने पर विजई घोषित किया गया दूसरे नंबर पर रहे राम जगत को 303 मतों में संतोष करना पड़ा है चारों लोगों के जीत की घोषणा करने के बाद निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया गया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.