गुलाब का फूल भेंट कर घरों मे नमाज़ अदा करने की अपील
प्रयागराज। समाजसेवी शाहिद प्रधान व मदर टेरेसा फाउण्डेशन के महानगर चेयरमैन सै०मो०अस्करी के नेत्रित्व मे जुम्मतुल विदा की नमाज़ अपने अपने घरोंं मे रहकर अदा करने को घर घर जा कर लोगों गुलाब का फूल भेंट कर यह संदेश दिया गया की जान है तो जहान है।घरों मे रहे सुरक्षित रहें।नमाज़ घरों मे ही अदा करें।दायरा शाह अजमल,रानीमण्डी, बख्शी बाज़ार,बैदन टोला आदि मुहल्लों मे घर घर जा कर नमाज़ियों को मस्जिद मे न जाने और घरो मे रहने की अपील की गई।लोगों से कोरोना महामारी से निजात के लिए की गुज़ारिश करते हुए अपने हिन्दू भाईयों के लिए भी नमाज़ मे विशेष रुप से दुआ करने की अपील भी की गई।