एडीजी ने संभाली कमान, लाँक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर हुई कार्यवाही
प्रयागराज। लॉक डाउन कर्फ्यू का पालन कराने के लिए एडीजी प्रेम प्रकाश स्वयं सड़कों पर पैदल गस्त करते हुए नजर आए। उन्होंने सड़क पर फालतू घूम रहे लोगों से पूछताछ की। सही जवाब ना मिलने पर उनके खिलाफ चालान की भी कार्रवाई की गई। आज रमजान मुबारक का आखिरी जुमा अलविदा भी है। चौक जामा मस्जिद में हर साल हजारों लोग नमाज अदा करते थे लेकिन कोविड-19 कोरोना वायरस के कारण इस साल दूरदराज से आने वाले लोग जामा मस्जिद नहीं आए और जामा मस्जिद का दरवाजा बंद कर दिया गया था। कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए अलविदा की नमाज अदा की गई। पुलिस प्रशासन की पहली जिम्मेदारी जामा मस्जिद की नमाज अदा करानी थी। एडीजी प्रेम प्रकाश, एसएसपी सर्वेश त्रिपाठी, एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा, एडीएम सिटी अशोक कुमार कनौजिया, सिटी मजिस्ट्रेट रजनीश कुमार मिश्रा, सीओ प्रथम सत्येंद्र तिवारी, कोतवाली इंस्पेक्टर नागेंद्र प्रसाद चौक क्षेत्र में पैदल गश्त किया। अलविदा की नमाज अदा करवाई गई और शांति व्यवस्था का जायजा लिया गया।