Logo

मस्जिदों मे छाई रही खामोशी घरों मे पढ़ी गई जुम्मतुल विदा की नमाज़

अलविदा जुमा पर आंखें नम, घर-घर में उठे दुआ के हाथ
प्रयागराज । अलविदा जुमा पर शुक्रवार को मस्जिदों में नमाज नहीं हो सकी। रस्म अदायगी के लिए प्रशासन की अनुमति से गिनती के लोग ही मस्जिदों में प्रवेश कर सके। बा जमात नमाज के लिए इजाजत नहीं मिली। घरों में ही लोगों ने रमजान शरीफ के अलविदा की नमाज अदा की। रोजेदारों ने शुक्रवार को रमजानुल मुबारक पर अलविदा की नमाज नम आंखों से पढ़ी। लॉकडाउन की वजह से मस्जिदों में प्रवेश की अनुमति न मिलने से मायूसी साफ नजर आई। हालांकि मौलानाओं ने पहले से ही अलविदा पर कौम के लोगों से अपील की थी कि कोरोना संक्रमण मे लॉकडाउन को देखते हुए मस्जिदों का रुख न करें। ऐसे में महिलाओं और बच्चों ने घरों में ही सामाजिक दूरी का पालन करते हुए नमाज अदा की और अल्लाह से इस महामारी से निजात के लिए दुआ की। दोपहर एक बजे के बाद मस्जिदों में पेश इमाम समेत पांच लोग ही अलविदा जुमा की नमाज पढ़ने जा सके। इसके बाद ही घरों में भी खुदा की बारगाह में दुआ के लिए रोजेदारों के हाथ उठे। इस दौरान चेहरा उदास और आंखें नम रहीं। नमाज़ अदा कर रहे तमाम रोजेदारों की आंखों से आंसू छलक रहे थे। इस दौरान रमजान जा रहा है… अलविदा… अलविदा माहे रमजान… अलविदा…की गूंज भी सुनाई दे रही थी। अलविदा की नमाज नखास कोहना, खुल्दाबाद, चौक, घंटाघर, शाहगंज, अकबरपुर, रसूलपुर, करेली, गौस नगर, राजापुर, नुरूल्ला रोड, अटाला, मंदसौर पार्क, बैदन टोला, दरियाबाद समेत अनेक मुस्लिम मोहल्लों में लोगों ने घरों के अंदर रहकर नमाज अदा की। वहीं दूसरी ओर अलविदा की नमाज़ घरों में अदा करने के बाद सब्जी मंडी सरायें गढ़ी इलाके में व्यापारी नेता कादिर भाई ने नमाज़ियों और राहगीरो को मास्क और सेनिटाइजर देते हुए लोगो से घरों में रहने की अपील की। सामाजिक कार्यकर्ता हसीब अहमद ने व्यापारियों से सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए कारोबार करने की बात कही।
इस मौके पर कादिर भाई, हसीब अहमद, हाजी शफीकुर्रहमान रहमान, शाहिद कमाल खान, फय्याज अहमद, मो०सैफ, सिराज अहमद, मो०हसीन समेत आदि लोग मौजूद रहे। माहे रमज़ान के आखरी जुमा पर कोविड संक्रमण का साफ असर दिखा। मस्जिदों मे नमाज़ियों मे सिर्फ पाँच लोगों का ही प्रवेश हुआ। ज़्यादातर लोगों ने अपने अपने घरों या दोस्तों व रिशतेदारों संग जुम्मतुल विदा की नमाज़ अदा की। वहीं जिन लोगों ने अकेले पढ़ी उन्होंने ज़ोहर की नियत कर नमाज़ अदा करते हुए बारगाहे इलाही मे शुक्र का सजदा किया। दायरा शाह अजमल की खानकाह मस्जिद, बख्शी बाज़ार, बैदन टोला, अटाला, रसूलपूर, करैलाबाग़, दरियाबाद, अकबरपूर, शाहगंज, बरनतला, मिन्हाजपूर, रानीमण्डी, सब्ज़ी मण्डी, हटिया, नैनी क़साई मोहल्ला सहित शहर की सैकड़ों मस्जिदों मे पाँच लोगों की मौजूदगी मे पेश इमाम ने नमाज़ अदा कराई वहीं ज़्यादातर मस्जिदों मे सन्नाटा छाया रहा।मस्जिद इन्तेज़ामिया कमेटी की ओर से मस्जिदों मे पुरी तरहा से लॉकडाउन रहा। समाजसेवी शाहिद अब्बास रिज़वी के अतरसुय्या स्थित आवास पर मात्र पाँच लोगों की उपस्थिति मे जुम्मतुल विदा की नमाज़ की जगहा ज़ोहर की नियत करते हुए नमाज़ अदा की गई।
Leave A Reply

Your email address will not be published.