Logo

बच्चों को कोरोना से जंग के लिए तैयार करें, भीरु न बनाये

कोरोना की लहर में नौनिहालों की सुरक्षा का रखें पूरा ध्यान इस बारे में जानिये क्या है बाल रोग चिकित्सकों की राय

प्रतापगढ़। कोरोना की दूसरी लहर युवाओं के साथ साथ नौनिहालों पर भी शिकंजा कस रही है। अब तीसरा का भी संकट सुनाई दे रहा है। इससे बच्चों को कैसे सुरक्षित रखा जाय, उन्हें इससे लड़ने के लिए मानसिक रूप से कैसे तैयार किया जाय। बच्चों में कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर क्या सावधानी बरतनी चाहिये। इन्हीं सब बिंदुओं पर अभिभावकों को जागरूक करने और नौनिहालों को सेहतमंद करने वाली आज की यह खबर है। जैसा कि सर्वविदित है। बताने की जरूरत नहीं है कि कोरोना किस हद तक फैल चुका है। वह लोगों को अपने चंगुल में लपेट कर कैसे मार रहा है। यह सभी जान रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद जागरूकता का अभाव दिखाई दे रहा है। आमतौर पर देखा जा रहा है कि लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहें हैं। जो लोग कर भी रहें हैं वे दिखावे के लिए रहे हैं। न तो मुंह पूरा ढका रहता है न ही नाक। ऐसा लगता है किसी ने जबरदस्ती कर दी हो। दो गज की दूरी तो सवाल ही नहीं। खैर जो भी हो इस समय बच्चों को कोरोना से कैसे बचाये ये ज्यादा महत्वपूर्ण हैं।

बचाव के टिप्स

बाल रोग चिकित्सकों के अनुसार बच्चों में अगर बुखार ज्यादा दिनों तक रहता है। होठ लाल हो जाएं। गुनगुना पानी, सांस की एक्सरसाइज, हल्दी वाला दूध और खट्टे फल लाभप्रद होंगे। साथ ही बच्चों को बार बार हाथ धोने और मास्क लगाने के लिए कहें। जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर अनिल गुप्ता बताते है कि  भूल से भी बच्चों के मन में कोरोना का भय न पैदा होने दें। बल्कि उन्हें इससे दो-दो हाथ करने के लिए प्रेरित करें। इसको लेकर उनके अंदर जो सवाल उठ रहें हैं। उनका जवाब देकर मनोबल बढ़ाये।

बच्चे से फैलने का खतरा  रवि

बाल रोग विशेषज्ञ रवि कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि नवजात या छोटे बच्चों की सुस्ती, खाना पीना कम कर देना, चिड़चिड़ापन और पसली का तेज चलना कोरोना के लक्षण की दर्शाता है।

क्या करें, क्या न करें

संक्रमित बच्चे को बाहर न जानें दें। उसको मास्क लगाये। इम्युनिटी बढ़ाने वाले फल इत्यादि देना शुरू कर देना चाहिये। बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रवि श्रीवास्तव के अनुसार पॉजिटिव बच्चों को डॉक्टर की सलाह पर ही दवा देनी चाहिये। बच्चे से घर के बाकी सदस्य भी संक्रमित हो सकते हैं। इसलिए दूरी बनाये। बच्चे को छूने से पहले खुद का हाथ साफ कर लें।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.