Logo

संक्रमण से मौतो के बाद भी नहीं चेत रहे लोग

सोशल डिस्टेन्सिंग का नहीं हो रहा पालन

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है। इससे संक्रमित मरीजो की संख्या जहां हर रोज सैकड़ो में निकल रही है। वही मौतो का सिलसिला भी जारी है। इसके बावजूद लोग कोविड नियमो का पालन करने के प्रति चेत नहीं रहे है। घर से बाहर निकलने वाले अधिकांश लोग मास्क जरूरी लगाए मिलते है परन्तु सोशल डिस्टेन्सिंग के प्रत अब भी चेत नहीं रहे है। तमाम लोग जहां बिना वजह बाहर निकल रहे है। वही बाजारो में भारी भीड़ उमड़ रही है। वहां पर सोशल डिस्टेन्सिंग की घोर अनदेखी की जा रही है। जबकि लोगो की यह लापरवाही जीवन पर भारी पड़ सकती है। बताते चले कि बेल्हा में कोरोना का संक्रमण दिनो दिन बढ़ता जा रहा है। इसके बावजूद तमाम लोग बचाव के प्रति लापरवाही बरत रहे है। इसे देखते हुए प्रशासन की ओर से सख्ती भी बढ़ा दी गई है। स्वास्थ्य विभाग भी टीकाकरण तथा जांच का काम तेज कर दिया गया है। साथ ही लोगो को इसके प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। इसके बावजूद लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे है। बाजारो तथा भीड़ भाड़ वाले स्थानो पर सामाजिक दूरी की अनदेखी की जा रही है। यही कारण है कि जिले में हर रोज औसतन तीन सौ के करीब संक्रमित मरीज मिल रहे है। उधर जिला प्रशासन ने गाइड लाइन जारी करते हुए दुकानदारो के साथ ही आम लोगो को भी सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने तथा मास्क लगाने का निर्देश दिया है। इसके बावजूद तमाम लोग लापरवाही बरत रहे है। यदि लापरवाही का आलम यही रहा तो आगे चलकर स्थिति काफी भयावह हो सकती है। हालांकि अधिकांश लोग अब मास्क लगाने लगे है। जबकि बाजारो में सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन नहीं हो रहा है। दुकानदार भी लापरवाही बरत रहे है। कुछ दुकानदार मास्क नही लगाए रहते है मगर ग्राहको को सामान देते रहते है। इससे स्थिति खतरनाक होती जा रही है। उधर ईद का त्योहार भी करीब है। इससे ईद का त्योहार मनाने के लिए खरीददारी भी शुरू हो गई है। इससे दुकान खुलते ही खरीददारो की भीड़ पहुंचने लगती है। खरीददारी करने के लिए आने वाली महिलाएं बिल्कुल सावधानी नहीं बरत रही है। तमाम महिलाएं मास्क भी नहीं लगाए रहती है। साथ ही दुकान पर पहुंचने पर कही भी बैठ जाती है। सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करना जानती ही नहीं है। इससे संक्रमण का खतरा बना रहता है। तमाम प्रयास के बावजूद भी दुकानदार कमाई के चक्कर में लापरवाही बरत रहे है। दुकानो पर न तो सेनेटाइजेशन कराया जाता है और न ही लोगो को हाथ धोने तथा सेनेटाइजर लगाने का इंतजाम रहता है। ऐेसे में दुकानदार कोरोना का संक्रमण बढ़ाने में प्रमुख भूमिका निभा रहे है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.