Logo

नेवादा गांव के कथावाचक की बीमारी से मौत

होलागढ़ (प्रयागराज)। बीआरसी के ठीक सामने बेटे की बाइक से दहियावां दवा कराने जा रहे नेवादा निवासी पण्डित गिरधर लाल भट्ट शास्त्री 55  की एकायक मौत हो गयी।बताया गया कि गिरधर पंडिताई करते थे। भागवत कथा भी सुनाते थे। स्वास्थ्य खराब होने के कारण इकलौते बेटे रवीन्द्र भट्ट उर्फ तोता राम के साथ बाइक से इलाज को जा ही रहे थे कि बीआरसी के पास रोको रोको कहकर रुके और कहा कि पीठ में दर्द है थोड़ा दबा दो।मालिस करते ही पण्डित की जान चली गयी।उन्हें हार्ट और सुगर की बीमारी भी रही । आक्सीजन लेवल बहुत कम होना मौत का कारण बताया जा रहा है।जिन्हें बाद में घर लाया गया और अंतिम क्रिया हेतु श्रृंगवेर पुर ले जाकर अंत्येष्टि कर दी गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.