Logo

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 जुलाई को

सुल्तानपुर । माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा राज्य विधिक  सेवा प्राधिकरण लखनऊ के  निर्देशानुसार  8 मई  दिन शनिवार को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को कोविड-19 की महामारी को दृष्टिगत रखते हुए  राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं  जनपद न्यायाधीश संतोष राय  के आदेशानुसार स्थगित करते हुए अब आगामी 10 जुलाई 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जाएगी, जिसमें  अधिक से अधिक वादो को जरिए सुलह समझौता निस्तारित किया जाएगा ।  जनपद न्यायाधीश सुल्तानपुर द्वारा यह अपील की गई है कि सभी अधिवक्तागण एवं वादकारी गण अपने मुकदमों को अधिक से अधिक संख्या में आगामी दिनांक 10 जुलाई 2021 दिन शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में नियत कराते हुए जरिए सुलह समझौता निस्तारित कराएं और इस अवसर का लाभ उठाएं। यह जानकारी शशि कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर द्वारा दी गई ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.