Logo

डीएम ने एल-2 हास्पिटल में कोविड-19 से सम्बन्धित बैठक कर सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।

 सुलतानपुर I 04 मई/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय एल-2 हास्पिटल अमहट में मंगलवार को बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी आशा, आंगनबाड़ी, एएनएम अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर कोविड-19 के बढ़ते हुए प्रसरण को दृष्टिगत रखते हुए सर्वे कर जाॅच रिपोर्ट सम्बन्धित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध करायें, जिससे कोविड-19 पाजिटिव  की पहचान की जा सके और जो अस्वस्थ पाये जायें। उनका इलाज किया जाय। उन्होंने सभी सम्बन्धित को निर्देशित किया कि जो कोविड-19 पाजिटिव होम आइसोलेशन में हैं। उनका आर0आर0टी0 (रैपिड रिस्पाॅन्स टीम) द्वारा चेक कराकर दवा समय से उपलब्ध करायी जाय  डीएम ने सभी सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में कोविड-19 संक्रमण अब बढ़ रहा है। ऐसे में एल-2 हास्पिटल में रख-रखाव के बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित किये जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि नियमित रूप से साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन के साथ ही साथ सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने मौके पर उपस्थित सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेयजल की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन चिकित्सकों की ड्यूटी लगे उन्हें कड़े निर्देश दिये जायें कि मरीजों का विशेष ध्यान रखा जाय।  इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधीक्षक पुरूष चिकित्सालय डाॅ0 एस0सी0 कौशल, जिला सर्विलांस अधिकारी डाॅ0 राधा बल्लभ, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 जयसिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ0 ए0एन0 राय, डाॅ0 आदित्य दूबे, डीरपीएम संतोष यादव, डब्ल्यूएचओ से डाॅ0 वरूण धर्मन, यूनीसेफ से डाॅ0 महेन्द्र सिंह कुशवाहा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.