Logo
ब्रेकिंग
सफाई कर्मी की विधवा को दी गई 25 हजार की आर्थिक सहायता नेवढ़िया के निर्विरोध कोटेदार बने सुरेशकुमार अतीक के आर्थिक साम्राज्य में सफेदपोश पार्टनर भी युवक ने फाँसी लगाकर किया आत्महत्या सांसद प्रतापगढ़ एवं राष्ट्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा संगम लाल गुप्ता ने गंगा गोमती के तट पर प्रातः योगाभ्यास के बाद स्वच्छता अभियान में गोमती में जलकु... राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा वैश्विक मातृ-पितृ दिवस पर भव्य काव्य-गोष्ठी दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 03.06.2023 दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 02.06.2023 प्रिन्ट मीडिया आज भी सबसे महत्वपूर्ण व विश्वसनीय: सौम्य मिश्र उपजिलाधिकारी सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत

लाक डाउन से गांव लौट रहे प्रवासी मजदूर

जौनपुर। कोरोना संक्रमण के चलते कुछ स्थानों में किए गए लॉकडाउन के बाद से प्रवासी मजदूरों का अपने गांव व घरों को लौटने का क्रम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को भी कई प्रवासी बोरिया बिस्तर बांधकर अपने गांव व घरों को जाते दिखे। दिल्ली, सूरत, अहमदाबाद, गुजरात, महाराष्ट्र आदि स्थानों में जिले के अनेक लोग   अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले मजदूरों को एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के बीच किए गए लॉकडाउन का शिकार होना पड़ रहा है। दिल्ली में किए गए लॉकडाउन के बाद से वहां से मजदूरों के आने की सिलसिला लगातार जारी है। इसके अलावा सूरत, गुजरात से भी मजदूरों के आने का क्रम जारी है। इन मजदूरों की न तो कोई जांच की जा रही है और न ही इन्हें शेल्टर होम में पहुंचाया जा रहा है। जिससे कि यह लोग सुरक्षित होकर अपने गांव को जा सके। दिल्ली से आई महिला   ने बताया कि कोरोना ने सब कुछ चैपट कर दिया। वहीं शिवपाल ने बताया कि कोरोना की पहली मार से अभी उबर नही पाए थे कि दूसरे मार ने कमर तोड़ कर रख दी। परिवार के भरण पोषण के लिए घर छोड़ना पड़ा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.