Logo
ब्रेकिंग
सफाई कर्मी की विधवा को दी गई 25 हजार की आर्थिक सहायता नेवढ़िया के निर्विरोध कोटेदार बने सुरेशकुमार अतीक के आर्थिक साम्राज्य में सफेदपोश पार्टनर भी युवक ने फाँसी लगाकर किया आत्महत्या सांसद प्रतापगढ़ एवं राष्ट्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा संगम लाल गुप्ता ने गंगा गोमती के तट पर प्रातः योगाभ्यास के बाद स्वच्छता अभियान में गोमती में जलकु... राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा वैश्विक मातृ-पितृ दिवस पर भव्य काव्य-गोष्ठी दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 03.06.2023 दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 02.06.2023 प्रिन्ट मीडिया आज भी सबसे महत्वपूर्ण व विश्वसनीय: सौम्य मिश्र उपजिलाधिकारी सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत

अपनी ही आंख्या में फंस गया लेखपाल-

सुल्तानपुर। तहसील प्रशासन ने शिकायत मिलने के बाद संबंधित लेखपाल को पैमाइश करने हेतु आदेशित किया लेखपाल ने मौके पर जाकर तालाब की भूमि की पैमाइश की लेकिन मजे की बात तो यह है कि लेखपाल ने अपने चहेते को बचाने के लिए तालाब की भूमि को ही आबादी बता दिया यही नहीं लेखपाल द्वारा उच्चाधिकारियों को जो आख्या  सौंपी गई है उसमें दो तरह का  जिक्र करते हुए गोलमाल करने का प्रयास किया गया है मजे की बात तो यह है कि एक तरफ लेखपाल द्वारा तालाब की भूमि पर निर्माण होने की बात को स्वीकार कर रहा है वही अपनी ही आंख्या  मकान का निर्माण तालाब की भूमि में ना होने का जिक्र भी कर रहा है। फिलहाल सरकारी बेशकीमती जमीन पर कब्जा करवाने में लेखपाल की भूमिका साफ झलक रही है जब  भू माफिया .तालाब की भूमि पर कबजा किया तो कारवाही  क्यों नहीं की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.