Logo

बाजारो में शारीरिक दूरी का नहीं हो रहा पालन मास्क लगाने के प्रति भी लापरवाही, बढ़ रहा खतरा

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। जिले के बाजारो में शारीरिक दूरी का पालन करना लोग भूल चुके है। शारीरिक दूरी का कही भी पालन नहीं हो रहा है। लोग मास्क लगाने के प्रति भी लापरवाही बरत रहे है। अधिकांश लोगो के गले में मास्क लटका रहता है। इससे कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। बताते चले कि कोरोना संक्रमण का दूसरा हमला जिले में भी कहर ढा रहा है। इसके मरीज जहां हर रोज भारी संख्या में बढ़ रहे है। वही मौतो का सिलसिला भी जारी है। आलम यह है कि लोग कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना भूल चुके है। बाजारो में कोई मास्क को हाथ में लिए रहता है तो कोई कान में लटकाए रहता है। लोग उससे अपना मुंह ढकना जरूरी नहीं समझते शारीरिक दूरी का पालन तो लोग जैसे भूल ही चुके है। दुकानो पर लोग सटकर खड़े होेने के साथ ही खरीददारी करते रहते है। जबकि जिले में हर रोज तीन सौ से अधिक संक्रमित मिल रहे है। इसके बावजूद लोग कोरोना से बचाव के नियमो का पालन नहीं कर रहे है। चैक घण्टाघर, गल्ला मण्डी, सब्जी मण्डी, पंजाबी मार्केट आदि भीड़ भाड़ वाले स्थानो पर शारीरिक दूरी का कोई मतलब नहीं रह गया है। इन स्थानो पर जाम भी लगता रहता है। यही हालत ग्रामीणांचलो में स्थित बाजारो में भी देखा जा रहा है। शारीरिक दूरी के पालन के प्रति न तो विक्रेता और न ही ग्राहक जागरूकता का परिचय दे रहे है। जो लोग मास्क लगाए भी रहते है वे उससे मुंह नहीं बल्कि गला ढंके रहते है। कोई कोई तो उसे कान में लटकाए दिखाई पड़ते है। इस तरह दुकानो में कोरोना प्रोटोकाल का बिल्कुल पालन नहीं हो रहा है। दुकानो के सामने रस्सी भी नहीं बंधी रहती। मोटर साइकिलो पर तीन सवारी भी दिखाई देती है। जबकि प्रशासन की ओर से वाहनो में सिर्फ निर्धारित संख्या में ही सवारी बैठाने की इजाजत है। इसके बावजूद लोग लापरवाह बने हुए है। इससे देखकर जहां नागरिक परेशान है। वही चिकित्सक भी चिन्तित है। इस सम्बंध में बुजुर्गो एवं बुद्धिजीवियो का कहना है कि लोगो को खुद जागरूक होकर कोरोना से बचाव के नियमो का पालन करना चाहिए। उन्हे शारीरिक दूरी का पालन करने एवं मास्क लगाने के प्रति सक्रिय होना चाहिए। इसके बाद कोरोना संक्रमण पर रोक संभव हो सकता है। लोगो का कहना है कि कोरोना की दूसरी कहर काफी खतरनाक है। इस समय हर रोज भारी संख्या में संक्रमित मिल रहे है। साथ ही लोगो की असमय जान भी जा रही है। ऐसे में लोगो को जागरूक होने के साथ ही कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना होगा तभी इस भयंकर बीमारी से लोगो की जान बच सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.