Logo

मेडिकल स्टोरो पर खरीददारो की उमड़ रही भीड़ दवाओ की मनमानी कीमत वसूल रहे विक्रेता

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो की बाजारो में स्थित मेडिकल स्टोरो पर खरीददारो की भारी भीड़ उमड़ रही है। इन दुकानो पर सुबह खुलते ही बीमार लोगो के परिजन दवा की खरीददारी करने पहुंच जाते है। इसके बाद देर शाम तक इन दुकानो पर भीड़ लगी रहती है। उधर विक्रेता दवाओं की मनमानी कीमत वसूल करके जहां अवसर का लाभ उठा रहे है। वही ग्राहको का जमकर शोषण हो रहा है। उन्हे मजबूरी वश महंगे दाम में दवा खरीदनी पड़ रही है। बताते चले कि इस समय तमाम लोग सर्दी, जुकाम खांसी एवं बुखार से पीड़ित हो रहे है। इसी समय कोरोना महामारी का कहर भी जारी है। ऐसे में लोग संक्रमण से बचने के लिए दवाओं की खरीददारी करने मेडिकल स्टोर पर पहुंच रहे है। नगर क्षेत्र के विभिन्न इलाको में स्थित मेडिकल स्टोरो पर सुबह दुकान खुलने के साथ ही भीड़ लग जाती है। इसके बाद देर शाम तक इन दुकानों पर खरीददार उमड़ते रहते है। वैसे सर्दी, जुकाम खांसी व बुखार आदि कोरोना संक्रमण का प्रारंभिक लक्षण है। ऐसे में इस बीमारी के शिकार लोग और उनके परिजन किसी भी तरह का जोखिम मोल लेना नहीं चाहते। इसके इलाज की जो भी आवश्यक दवाएं है, उसकी खरीददारी इस समय काफी बढ़ गई है। हालांकि तमाम ऐसी भी दवाएं है जो उनकी मांग के मुताबिक मिल भी नहीं पा रही है। दुकानदार कहते है कि शीघ्र ही दवा आ जाएगी। इस समय किसी तरह काम चला लो। वही मांग बढ़ने का पूरा लाभ दुकानदार उठा रहे है। दवा की जहां मनमानी कीमत वसूल रहे है। वही मास्क का दाम भी बढ़ाकर उसे मनमानी कीमत में बेच रहे है। दुकानदारो का कहना है कि बाहर से माल नहीं आ पाने के कारण तथा मांग बढ़ने के कारण मास्क का दाम कुछ बढ़ गया है। ऐसे में महंगे दाम में बेचना पड़ रहा है। उधर लोग बीमार का इलाज कराने के लिए अधिक दाम देकर भी दवा खरीदने को मजबूर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.