Logo

पंचायत चुनाव की मतगणना कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

निष्पक्षता के दायित्वों का करना होगा निर्वहन

प्रतापगढ़। पंचायत निर्वाचन 2021  की 02 मई को प्रातः 8 बजे से मतगणना को निष्पक्ष शुचिता पूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए  डॉ नितिन बंसल जिला अधिकारी ,जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतापगढ़ एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रतापगढ़ श्री अश्विनी कुमार पांडेय के कुशल मार्गदर्शन में जनपद में राजकीय इंटर  कॉलेज एवं सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ में कुशल एवं  अनुभवी मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से दो दिवसीय प्रशिक्षण का कार्य प्रारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण की खासियत  रही की  प्रत्येक प्रशिक्षण के उपरांत सभी मतगणना कार्मिकों से प्रश्न उत्तर भी किए गए  और उनकी सभी शंकाओं का समाधान समुचित रूप से किया गया। इस प्रशिक्षण में  सुपर मास्टर डॉ मोहम्मद अनीस ने बताया कि इस प्रशिक्षण में  मतगणना पर्यवेक्षक  मतगणना सहायक  और चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों को बताया गया कि कोई भी कार्मिक मोबाइल फोन लेकर मतगणना स्थल पर नहीं जाएगा ना तो उसका प्रयोग करें उम्मीदवारों और एजेंटों को  शील्ड मत पे टिका दिखाकर आश्वस्त करने के उपरांत  मत पेटी का को खोलें सभी मतगणना कार्मिकों को 12-12 घंटे की ड्यूटी करनी होगी। उनकी टेबल पर ही उन्हें चाय पानी और और खाने  की व्यवस्था की गई है। मतगणना स्थल पर किसी प्रकार की मतों की गोपनीयता को भंग करना  पूर्णतया प्रतिबंधित है। किसी मतपत्र को  खारिज करते समय  पूर्णतया निष्पक्षता एवं पारदर्शिता का पालन करें.सभी मतगणना कार्मिकों से निम्न प्रकार से प्रश्न पूछे गए जैसे कोई भी  कार्मिक इस तरह से प्रश्नों को पूछ कर और उनके समुचित उतरो को जाना गया.जहां जहां पर शंका हुई उसका समाधान विस्तार पूर्वक किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक श्री अशोक कुमार सिंह ने निर्देशित किया कि सभी मतदान कार्मिक इस प्रशिक्षण को पूरे मनोयोग से प्राप्त कर ले और अपने सभी शंकाओं का समाधान कर ले ताकि  मतगणना के दिन  किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। इस अवसर पर श्री शिव प्रकाश प्राचार्य अफीम कोठी ने मतगणना की बारीकियों के बारे में बताया। इस अवसर पर श्री अशोक कुमार सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रतापगढ़ श्री सुधीर कुमार सिंह एबीएसए प्रतापगढ़,राजकुमार सिंह प्राचार्य  राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापगढ़, डॉ विंध्याचल सिंह प्राचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरहदा प्रतापगढ़,डॉ मोहम्मद  अनीश, धर्मेंद्र ओझा,अनिल कुमार सिंह,कामता प्रसाद आदि रहे.प्रशिक्षण में सहयोग के लिए कुमारी हिना सिद्दीकी,रिचा सिंह, आरती त्रिपाठी,शशांक कुमार मिश्र,राजेश कुमार एवं समस्त  खंड शिक्षा अधिकारी एवं श्री सुशील कुमार,रामकुमार सिंह, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव आदि तत्पर रूप से लगे रहे और कमरों का निरीक्षण करते रहे और सहयोग  देते रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.