Logo

दुकान में लगी आग, सामान जलकर खाक

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। नगर कोतवाली अंतर्गत गांव रूपापुर नई कालोनी में आग लगने के कारण दुकाने एवं उसमें रखा सामान जलकर नष्ट हो गया। फायर ब्रिगेड कर्मियो के आने पर आग बुझ सकी। रूपापुर नई कालोनी निवासी नीरज श्रीवास्तव का आरोप है कि उसने घर के समीप दूध डेरी एवं जनरल बेकरी की दुकान खोली है। वह शुक्रवार को शाम रोज की तरह दुकान बंद करके घर चला गया था। शनिवार को सुबह वह दुकान खोलने पहुंचा तो उसमें आग लग गई थी। उसने फौरन 112 नम्बर डायल पुलिस तथा फायर ब्रिगेड को फोन से जानकारी दी। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुंचे। उनके प्रयास से आग तो बुझ गई मगर दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.