Logo

बैंक मैनेजर पर आरोपः खाते से निकाल लिये नब्बे हजार

कौंधियारा,प्रयागराज। अजीत सिंह पुत्र विश्वनाथ निवासी ढोडरी कौंधियारा द्वारा बैंक मैनेजर पर आरोप लगाया गया है कि प्रबंधक की मिलीभगत से उनके पिता विश्वनाथ के खाते से निकाले गए 99000 रुपए निकाल लिया गया है। अजीत सिंह ने यूनियन बैंक मैनेजर घूरपुर पर आरोप लगाया है कि उसके पिता विश्वनाथ दिसंबर 2020 से बीमार चल रहे थे। जिनके इलाज के लिए यूनियन बैंक घूरपुर में के सीसी के लिए एक दलाल के माध्यम से अप्लाई किए थे। उसके बाद बैंक कर्मचारियों द्वारा 3 जनवरी 2021 को उनके घर केवाईसी के लिए गए और उनका फिंगर लेकर उनकी केवाईसी की उसी समय उनके पिता  विश्वनाथ के द्वारा  कहा गया  कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है मैं केसीसी नहीं कराऊंगा।  अजीत सिंह के पिता विश्वनाथ काफी दिनों से बीमार होने के कारण  चारपाई पर थे और बैंक कभी नहीं आए गांव के ही कुछ व्यक्तियों के द्वारा उन्हें जानकारी मिली उनके खाते से ₹99000 निकाले गए। तो उनके द्वारा फोन कर यह सारी घटना मुझे बता ही रहे थे कि हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हो गई।
जब अजीत सिंह मुंबई से घर आए और पूरी जानकारी ली गई तो उनके द्वारा बताया गया कि 4 जनवरी 2021 को उनके पिता के खाते से 99000 निकाले गए। जबकि बैंक द्वारा लेटर 12 जनवरी 2021 को हमारे घर पहुंचा कि आपके पिता की जमीन पर जो केसीसी लोन था वह पास हो गया और 350000 आपके पिता के खाता संख्या 699902010011373 मे जमा किए गए। तब उन्होंने कहा कि हमारे पिता के नाम पर 11 बिस्वा जमीन है इस पर तीन लाख पचास हजार रुपए का लोन कैसे सेक्शन हो गया। तब बैंक मैनेजर द्वारा बताया गया कि नहीं 180000 ही सेक्शन हुआ है। विश्वनाथ के पुत्र अजीत का कहना है कि जब हमारे पास बैंक से लेटर 12 तारीख को हमारे घर गया तो 4 जनवरी 2021 को हमारे पिताजी के खाते से पैसा कैसे निकला। वही उनके द्वारा यह भी बताया गया कि यूनियन बैंक आफ इंडिया घूरपुर की शाखा पर कौधियारा क्षेत्र के कुछ सक्रिय दलाल केसीसी करवाने का ठेका लेते हैं, जो ब्रांच मैनेजर से मिलकर के किसानों के साथ धोखाधड़ी करने का कार्य कर रहे हैं। जिसमें लल्लू पांडे, मोनू मिश्रा आदि कौंधियारा क्षेत्र के सक्रिय दलाल घूरपुर यूनियन बैंक से कौधियारा क्षेत्र के किसानों की केसीसी करवा रहे हैं। वही घूरपुर क्षेत्र के किसान इस बैंक से केसीसी लेने के लिए बैंक के चक्कर काट रहे हैं। इस मामले में बैंक की मैनेजर कुछ भी बोलने से कतरा रही है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.