एक मई तक बन्द रहे लाइसेन्स के कार्य
जौनपुर। एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे कोविड – 19 के कारण एकआरटीओ कार्यालय में लर्निग लाइसेन्स, ड्राइविंग लाइसेन्स, तथा लाइसेन्स सम्बन्धी सभी सेवाओं के लिए आवेदको द्वारा 23 अप्रैल से 1 मई तक बुक कराये गये स्टाल को 15 मई से रिशिडयूलिग किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस अवधि के दौरान 23 अप्रैल से एक मई तक कार्यालय में लाइसेन्स सम्बन्धी सभी कार्य स्थगित रहेगे। यह जानकारी विभाग द्व परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा हस्ताक्षतिर एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है।