फर्जी मतदान का विरोध करने पर दम्पत्ति को पीटा
जेठवारा (नि.सं.)। थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव कुटुलिया साड़देई स्थित मतदान बूथ पर फर्जी मतदान का विरोध करने पर कुछ लोगो ने दम्पत्ति को पीटकर घायल कर दिया। उसने घटना की नामजद तहरीर पुलिस को दी है। कुटुलिया साड़देई गांव निवासी शकील उद्दीन पुत्र मो. यूसुफ ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय को मतदान बूथ बनाया गया था। मतदान के दिन शाम करीब 5 बजे कुछ लोग जबरन बाहर से फर्जी मतदान कर रहे थे। इसका विरोध किया तो उक्त लोगो ने उसे पीटना शुरू कर दिया। उसकी पत्नी हाजिरा ने बीच बचाव किया तो उसे भी पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित ने आज पुलिस को नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।